कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में धरती आग उगलती हुई दिखाई दे रही है। जमीन से आग निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ग्वालियर के में फूलबाग चौराहे का बताया जा रहा है। फिलहाल शहर में जमीन से आग निकलने का वीडियो लोगों को बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
यूं तो सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते हैं लेकिन ग्वालियर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। इसे देखने वाला हर व्यक्ति हैरान है। वायरल वीडियो में फूलबाग चौराहे के पास जमीन से ज्वलनशील गैस के रिसाव होने की बात कही गई। उस जगह पर जब किसी व्यक्ति ने जली हुई सिगरेट फेंकी तो वहां से आग निकलने लगी। घटना में समय वहां खड़े हुए लोग जलने से बाल-बाल बच गए। यही कारण है कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद धरती से आग निकलने के वीडियो की जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पड़ताल में आग लगने की घटना सही पाई गई लेकिन ज्वलनशील गैस के रिसाव के चलते आग नही लगी थी। आग मौके पर खड़ी एक बाइक से रिस रही पेट्रोल के चलते लगी थी। किसी व्यक्ति ने अपनी बाइक को खड़ा किया था। बाइक से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था और जब बाइक वहां से चली गई और पास खड़े व्यक्ति ने वहां पर जली हुई सिगरेट को फेंकी तो उसमें आग लग गई थी। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बन गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक