बेंगलुरु। कर्नाटक के विजयनगर जिले के मरियाम्मानाहल्ली गांव में एयर कंडीशनर में विस्फोट से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर 12.40 बजे एसी वेंट से गैस के रिसाव के साथ बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद एसी में धमाका हो गया. कुछ ही मिनटों में आग से पूरा घर भी जल गया. आग लगने के बाद एक दंपती निकलने में घर से निकलने में कामयाब रहा, लेकिन प्रशांत अपने परिवार को बाहर नहीं निकाल सके. वेंकट प्रशांत के साथ उनकी पत्नी डी. चंद्रकला और उनके बेटे अद्विक और बेटी प्रेरणा आगजनी के शिकार हो गए.

इसे भी पढ़ें : तीसरे डोज को हरी झंडी: प्राइवेट हॉस्पिटल में लगवा सकेंगे वैक्सीन, जानिए वयस्कों को कब से लगेंगे बूस्टर डोज ?

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बताया गया कि घर राघवेंद्र शेट्टी का था. राघवेंद्र की पत्नी राजश्री ने आग को देखा और दोनों मकान से बाहर निकलकर वेंकट प्रशांत को फोन किया और उन्हें बाहर निकलने को कहा. लेकिन आग की भयावहता के कारण प्रशांत अपने परिवार को बाहर नहीं निकाल सके.

इसे भी पढ़ें : आप भी गर्मी से परेशान हैं तो 1500 रुपए से भी कम में मिल रहा फ्रिज, जानिए डिटेल्स…