दिल्ली. पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के कारण अस्पतालों में काफी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच दिल्ली के AIIMS के ऑपरेशन थियेटर के स्टोर रूम में सोमवार की सुबह-सुबह आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
बता दें कि AIIMS के ऑपरेशन थियेटर के स्टोर रूम में करीब सुबह 5 बजे आग लग गई थी. OT के स्टोर रूम से उठतीं आग की लपटें देख तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दे दी गई. AIIMS अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड भी तुरंत एक्टिव मोड में आ गया. फायर ब्रिगेड ने तत्काल ही 7 गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दिया.
इसे भी पढ़ें- OMG! Raveena Tandon के सामने अचानक आया टाइगर, चिंतित हो गई एक्ट्रेस, Video Viral
AIIMS के ओटी के स्टोर रूम में लगी आग विकराल रूप ले पाती, उससे पहले ही मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने उसे काबू कर लिया. इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. स्टोर रूम के आसपास की जगह से मरीजों को एहतियातन बाहर निकाल लिया गया था.
इसे भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर साइकिल लेकर निकलीं Sunny Leone, वायरल हुआ वीडियो…
सभी मरीजों को वार्ड के बाहर मैदान में निकाल लिया गया था, जिससे उनको किसी तरह की नुकसान न होने पाए. आग पर काबू पा लिया गया. जिसके बाद हालात सामान्य होने पर मरीजों को फिर से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि, आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक