रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। आज 108 संजीवनी एक्सप्रेस में आग लग गई. आग बहुत भीषण थी, जिसके कारण एंबुलेंस धू-धूकर जलने लगी. वो तो गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था.
बता दें कि ये एंबुलेंस जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. एंबुलेंस में सिर्फ ड्राइवर था, जो सुरक्षित है. ये आग चांपा के गेमन पुल के पास एंबुलेंस में लगी.