रायपुर. शहर में आग लगने की एक और घटना सामने आई है. लोधीपारा चौक के पास स्थित क्रिस्टल आर्केड रेसिडेंटल कम कमर्शियल कॉम्पलेक्स की छत पर लगे मोबाइल टॉवर में आग लग गई. इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद इस आग पर काबू पाया गया. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.
गौरतलब है कि गर्मी का मौसम आते ही रायपुर में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में लोगों को इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर उन्हें जो इस तरह की बहुमंजिला इमारत में रहते हैं. साथ ही ध्यान देने वाली बात ये भी है कि क्या इन इमारतों में फायर फाइटर उपकरण लगे हैं या नहीं , अगर न हों तो तत्काल इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान खींचने की जरूरत है.