मुंबई। मुंबई के विले पार्ले वेस्‍ट में बुधवार रात एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई. ‘प्रार्थना’ नाम के इस बिल्डिंग में आग लग जाने से 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए आर एन कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 8 लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. वहीं कुछ मजदूरों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है और यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बिल्डिंग का निर्माण जेवीपीडी स्कीम के तहत किया जा रहा था.

4 लोग लापता

वहीं आग लगने की इस घटना में 4 लोग बताए भी जा रहे हैं. हताहत हुए अधिकतर लोग पश्चिम बंगाल के हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर में लीकेज के कारण हादसा हुआ. मौके से क्षतिग्रस्‍त एलपीजी सिलेंडर और स्‍टोव मिले हैं. जुहू पुलिस स्‍टेशन के सीनियर इंस्‍पेक्‍टर सुनील घोसलकर ने कहा कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.