अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. भाटापारा रेलवे स्टेशन के पास आज कर्मभूमि एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. ड्राइवर ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत ट्रेन रोकी और आग पर जल्द काबू पा लिया गया. राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई. कुछ देर बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

गौरतलब है कि भाटापारा में मौसम में आये अचानक बदलाव ने कुछ देर के लिए लोगों को अच्छा खासा परेशान किया. तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे और बरसात भी हुई. इस दौरान कर्मभूमि एक्सप्रेस भाटापारा के ग्राम टेहका रेलवे फाटक से गुजर रही थी. तभी अचानक उसके उपर लगे हुक में कुछ फंस गया और आग लग गई. गाड़ी धीरे थी. ड्राइवर ने सतर्कता दिखाई और ट्रेन रोकी. इंजीनियरों की मदद से तत्काल आग पर काबू लिया और फिर ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई. वहीं तूफान ने भाटापारा में मंडी में तबाही मचाई और वहां बने टिन के शेड उखड़ गए. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लेकिन कुछ देर बाद सब शांत हो गया.