कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में आज एक बड़ा हादसा टल गया। चलती एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस के ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, वहीं भीतर मौजूद मरीज की सांसे अटकी रही। भीतर फंसे मरीज को किसी तरह बाहर निकाला गया। मरीज को बाहर निकालने के बाद बीच सड़क धू-धूकर जल गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने तक एंबुलेंस आधी जल चुकी थी। मरीज को दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
एंबुलेंस ड्राइवर वकील रजक के अनुसार अस्पताल के कॉल पर वह ऑक्सीजन सपोर्ट वाले एक मरीज को लेकर जांच कराने जा रहा था। वह अचलेश्वर मंदिर से एंबुलेंस लेकर निकला ही था कि गाड़ी में अचानक आग लग गई। उसने तत्काल गाड़ी से कूदकर जान अपनी बचाई और बड़ी सूझबूझ के साथ मरीज को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ऑक्सीजन सपोर्ट मरीज को दूसरी एंबुलेंस से जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस की आग को किसी तरह बुझाया गया। फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक