झांसी. आगरा रेल मंडल के भांडई स्टेशन के पास बुधवार शाम को पातालकोट एक्सप्रेस के चार जनरल कोच में आग लग गई. इसके चलते झांसी-आगरा रेलवे ट्रैक तीन घंटे तक प्रभावित रहा. झांसी आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस, दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, महाकौशल, गोंडवाना समेत तमाम ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया. वहीं झांसी से दिल्ली जा रही गतिमान एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस को भी ग्वालियर के पास रोक दिया गया. इसके चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.

हादसे के चलते हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस तीन घंटे तक आगरा कैंट स्टेशन पर खड़ी रही. पातालकोट एक्सप्रेस की आग बुझने और ट्रैक बहाल होने पर तीन घंटे बाद शाम 6:30 बजे ट्रेन को आगरा से झांसी के लिए रवाना किया गया. ट्रेन पौने तीन घंटे की देरी से रात 9:46 बजे झांसी पहुंची. वहीं झांसी आ रही दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस को भांडई जंक्शन पर रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें: इटावा: क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर जा रही स्कूली वैन पलटी, छह छात्र घायल

यह ट्रेन भी तीन घंटा 13 मिनट की देरी से रात 8:33 बजे झांसी आई. हादसे के चलते चेन्नई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस दो घंटा, रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 2:52 घंटा, महाकौशल एक्सप्रेस पांच घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस तीन घंटे, सचखंड एक्सप्रेस छह घंटे, अंडमान एक्सप्रेस तीन घंटा, बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस चार घंटे, श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, जीटी एक्सप्रेस ढाई घंटा, गोवा एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से झांसी आई.