रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना इलाके में स्थित प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन गाड़ियों में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण आग पर काबू करने में मुश्किल आ रही है.
वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां सिलतरा से मंगवाई गई हैं. प्लास्टिक की फैक्ट्री टाटीबंध चौक के आगे नंदनवन रोड पर स्थित है. आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल आग से किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है.
मौके पर आमानाका थाने की पुलिस भी पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि कचरा जलाने के कारण आग लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kKESW-DNj-w[/embedyt]