ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ की सीढ़ियों के इर्द-गिर्द स्थित दुकानों में देर रात एक बार फिर आग लगने की घटना हुई है. आगजनी में दस दुकानें जलकर खाक हो गई. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है.

बता दें कि तीन साल पहले भी मंदिर की सीढ़ियों के इर्द-गिर्द स्थित दुकानों में आग जली थी, जिसमें 72 दुकान खाक हो गए थे. शुक्रवार रात की घटना ने एक बार फिर पुरानी घटना की याद ताजा कर दी है. इस घटना के बाद भी न तो शासन-प्रशासन ने कोई सबक सीखा और न ही दुकानदारों ने. लिहाजा एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई है. गनीमत रही कि न तो कोई श्रद्धालु और न ही कोई दुकानदार अनहोनी का शिकार नहीं हुआ.