भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्रांतर्गत उम्दा रोड स्थित शिवशंकर साबुन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 25 दमकल गाड़ियों की मदद से करीबन 500 लीटर फोम की मदद के आग पर काबू पाया गया. आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लपटें 10 किमी दूर से नजर आ रही थी.

भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि उम्दा रोड जरवाय गांव में स्थित नानकराम के शिवशंकर साबुन फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई. आग वैक्स यूनिट में लगी थी, लेकिन रविवार होने के कारण फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित अग्निशमन सेवा को सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन दल को रवाना किया गया.

इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…

करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान

आग को बुझाने के लिए नगर निगम व बीएसपी के फायर ब्रिगेड पहुंचकर भीषण आग में पानी की बौछार व फोम से करीबन सात घंटे की मशक्कत के बाद सुबह जाकर आग पर काबू पाया गया. आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई गई है. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले में जांच की जाएगी.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hMC6pCWh-Rs[/embedyt]

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack