हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में रात को भीषण आग लग गई. दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी से दफ्तर का सारा रिकार्ड जलकर खाक हो गया. आगजनी से कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

घटना बीती रात की

जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की बताई गई है. स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर के पहली मंजिल के कमरों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची फायर कर्मचारियों ने पानी की बौछार छोड़कर आग को और फैलने से बचाया। दमकल कर्मचारियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब तक दफ्तर के सारे रिकार्ड जल चुके थे.

आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया

आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मचारियों ने कमरों के भीतर स्थित आलमरियों का ताला तोड़ कर जल रहे रिकार्ड के बचाने के प्रयास किया. आग बुझने के बाद भी कमरों से धुआं उठ रहा था. दमकल कर्मचारियों ने सभी कमरों में जाकर आग को बुझाया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.