मनोज यादव, कोरबा. बालको स्थित सेक्टर 4 काली मंदिर के समीप संजय नगर बस्ती में गैस सिलेंडर में का पाइप लिकेज होने से आगजनी की घटना हुई है. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों को बालको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

यह घटना बालको थाना क्षेत्र की है. बालको सेक्टर 4 काली मंदिर के पास स्थित संजय नगर बस्ती निवासी 27 वर्षीय चैन लाल यादव के घर मंगलवार दोपहर 12 बजे उसकी पत्नी 23 वर्षीय सुष्मिता यादव और उसकी बड़ी भाभी 39 वर्षीय देवकी यादव घर पर थे. उनके दो बच्चे हैं, जो स्कूल गए हुए थे. किचन पर चैन लाल की भाभी देवकी खाना बना रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में लिकेज होने लगा. इसकी जानकारी उसने अपने देवर चैन लाल और देवरानी सुष्मिता को दी. जब तीनों किचन पहुंचे तो अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और तीनों इसकी चपेट में आ गए.

तीनों की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और इसकी सूचना 112 को दी. घायलों को तत्काल स्थानीय बालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है. इसकी सूचना बालको थाना पुलिस को भी दी गई है. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और बयान दर्ज किया. सहायक उपनिरीक्षक अजय सोनवानी ने बताया कि घायल चैन लाल और उसकी पत्नी सुष्मिता समेत भाभी देवकी का बयान दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. चैन लाल बालको प्लांट में ठेकाकर्मी है, जो सोमवार की रात ड्यूटी कर मंगलवार की सुबह घर आया हुआ था, इस दौरान ये घटना घटी है.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा : 3 आईएएस अधिकारियों समेत सूर्यकांत तिवारी, कांग्रेस नेता और कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

ED ने छत्तीसगढ़ के 3 आईएएस अधिकारियों के घर की छापेमारी, कलेक्टर रानू साहू का सरकारी आवास किया सील…

CG NEWS : सुभाष कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक

बिलासपुर गोलीकांड खुलासा : 48 घंटे के भीतर मुख्य दो आरोपी गिरफ्तार, बलौदाबाजार पुलिस की रही अहम भूमिका, पुरानी रंजिश पर वारदात को दिया था अंजाम…

ऑनलाइन सट्टे पर CG पुलिस की कार्रवाई : महादेव और रेड्डी एप के ब्रांच हेड गिरफ्तार, आरोपियों ने किया ये बड़ा खुलासा…