नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर आग लग गई. आज मध्य दिल्ली के झंडेवालान इलाके में एक साइकिल बाजार में भीषण आग लग गई, तो वहीं उत्तरी वन क्षेत्र में भी आग लगी है. हालांकि दोनों ही जगहों पर लगी आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति का नुकसान हुआ है. बता दें कि झंडेवालान इलाके में साइकिल बाजार में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी के झुलसने या जनहानि की सूचना नहीं है. दोपहर करीब 2 बजे आग लगने की खबर मिली थी. सूचना मिलते ही शुरुआत में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग फैलती गई. इसके बाद आग को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड की 17 और गाड़ियां भेजी गईं. आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पुलिस ने लोगों को किया घटनास्थल से दूर
स्थानीय पुलिस भी दमकल कर्मियों की मदद के लिए मौके पर पहुंची. देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें कुछ दूरी पर रोके रखा, ताकि कोई हादसा न हो जाए.
दिल्ली के उत्तरी वन क्षेत्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं
वहीं उत्तरी दिल्ली के एक वन क्षेत्र में भी आग लग गई थी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में मजनूं का टीला के पास एक सीएनजी पंप के पीछे एक वन क्षेत्र में घटना के बारे में एक फोन आया. इसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. अधिकारी ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
थिनर विनिर्माण की फैक्ट्री जलकर खाक
दिल्ली में गुरुवार को एक थिनर विनिर्माण फैक्ट्री में भी आग लग गई थी. आग से फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 19 मई की सुबह 11.45 बजे उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित एक बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगने की सूचना मिली थी. 27 दमकल गाड़ियों को तुरंत आग बुझाने के काम में लगाया गया. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इमारत की ऊपरी मंजिल से धुएं का घना गुबार उठा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. बहरहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक