हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। प्रदेश के किसी न किसी जिले में आगजनी की खबरें रोज आती रहती है। इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित जीपीओ पेट्रोल पंप पर भीषण आग लग गई। पेट्रोल टैंकर से पेट्रोल खाली करते समय अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि पंप के साथ टैंकर तक आग पहुंच जाती तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था बताया जाता है कि पेट्रोल पंप में फायर इंटीमेशन नहीं था। घटना के बाद पेट्रोल पंप पर मशीन रखी गई। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।

आकाश श्रीवास्तव, नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच में कब्रिस्तान के पीछे शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर आसपास के पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दरअसल नीमच में कब्रिस्तान के पीछे राशिद भाई, रफीक भाई के अलमारी के कारखाने में रविवार को शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। सूचना पर बेनीवाल कृषि फार्म के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कारखाने में अलमारी बनाने के साथ ही अलमारी पर कलर भी किया जाता है। फिलहाल आग लगने का कारण और नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।

इमरान खान,खंडवा। जिले के पंधाना रोड स्थित एक फ्रूट गोदाम में अचानक आग लग गई। ईद के त्यौहार के मद्देनजर बड़ी संख्या में गोदाम में फ्रूट रखा था। दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का नुकसान की संभावना जताई गई है। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

कपिल मिश्रा शिवपुरी। शहर के जिला न्यायालय के पास बीती रात एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग भड़क गई। दुकान में ऊंची-ऊंची उठती आग की लपटों को देख लोग दहशत में आ गए। दुकान में लगी आग की सूचना तत्काल सिटी कोतवाली सहित फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि दुकान में रखा गैस सिलेंडर नहीं फटा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus