जालंधर. पंजाब के अलग-अलग शहरों में आगजनी की घटना सामने आई है। देखते ही देखते आग ऐसा विकराल रूप लेली की इसे काबू में पाने के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। आज पास का इलाका आग की लपटों से लाल नजर आने लगा, नुकसान की बात करे तो यह ऐसा हुआ कि लोगों का दिवाली में दिवाला निकल गया।
पंजाब के लुधियाना में दीपावली की रात 46 जगह आग लगी, जिसमें तीन बच्चों समेत 37 लोग झुलसे हैं। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। आग बहुत ही भयानक तरह से लगी थी, लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और चारों तरफ अफरातफरी मच गई।
मोगा में भी आग लगने की घटना सामने आई है जिसमें भारी नुकसान हुआ है। यह आग पुरानी दाना मंडी में आतिशबाजी से रेडीमेड की दुकानों में लगी है। आग की लपटों से दुकानें जलती नजर आईं। जैसे ही लोगों को इस बात की खबर मिली तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को और अग्निशमन फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर बड़ा नुकसान हुआ है। आग की लपट देखते ही लोगों का वहां जाम लग गया और किसी तरह आग को काबू में किया गया। लेकिन आज इतनी भयंकर थी कि इसे बड़े ही मुश्किल के साथ बुझाया गया है।

इसी तरह जालंधर बस्ती शेख स्थित बैडमिंटन निर्माण इकाई चावला स्पोर्टस फैक्ट्री में आग से भारी नुकसान हुआ है। बस्ती शेख बहुत सघन इलाका है, यहां आग की लपटें बेहद तेजी से बढ़ी और फैलने लगीं। आग को देख कर आसपास के घरों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में डट गई।
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड