जालंधर. पंजाब के अलग-अलग शहरों में आगजनी की घटना सामने आई है। देखते ही देखते आग ऐसा विकराल रूप लेली की इसे काबू में पाने के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। आज पास का इलाका आग की लपटों से लाल नजर आने लगा, नुकसान की बात करे तो यह ऐसा हुआ कि लोगों का दिवाली में दिवाला निकल गया।
पंजाब के लुधियाना में दीपावली की रात 46 जगह आग लगी, जिसमें तीन बच्चों समेत 37 लोग झुलसे हैं। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। आग बहुत ही भयानक तरह से लगी थी, लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और चारों तरफ अफरातफरी मच गई।
मोगा में भी आग लगने की घटना सामने आई है जिसमें भारी नुकसान हुआ है। यह आग पुरानी दाना मंडी में आतिशबाजी से रेडीमेड की दुकानों में लगी है। आग की लपटों से दुकानें जलती नजर आईं। जैसे ही लोगों को इस बात की खबर मिली तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को और अग्निशमन फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर बड़ा नुकसान हुआ है। आग की लपट देखते ही लोगों का वहां जाम लग गया और किसी तरह आग को काबू में किया गया। लेकिन आज इतनी भयंकर थी कि इसे बड़े ही मुश्किल के साथ बुझाया गया है।
इसी तरह जालंधर बस्ती शेख स्थित बैडमिंटन निर्माण इकाई चावला स्पोर्टस फैक्ट्री में आग से भारी नुकसान हुआ है। बस्ती शेख बहुत सघन इलाका है, यहां आग की लपटें बेहद तेजी से बढ़ी और फैलने लगीं। आग को देख कर आसपास के घरों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में डट गई।
- ‘मुफ्त राशन, 500 में सिलेंडर और 300 यूनिट बिजली FREE’, दिल्ली में कांग्रेस ने 3 नई गारंटी का किया ऐलान, महंगाई मुक्ति और फ्री बिजली योजना की घोषणा
- Rajasthan News: राजस्थान में 20 जनवरी से शुरू होगा पंचायतों और पंचायत समितियों का पुनर्गठन, जानें पूरी प्रक्रिया
- MahaKumbh 2025: आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, कहा- महाकुंभ एक सभ्यता है, जिससे आपको…
- Jyotish Shastra: हर किसी के लिए शुभ नहीं है कछुए की अंगूठी पहनना, जानिए क्यों…
- Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च की शार्ट सेलिंग, दुनिया भर के इन 7 कंपनियों को नुकसान पहुंचाकर की मोटी कमाई