नई दिल्ली . राजधानी में शुक्रवार को लू और चिलचिलाती धूप के चलते लोग गर्मी से झुलसते रहे. नजफगढ़ इलाके में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.
वहीं, दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है. यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. दिल्ली में 13 वर्षों के बाद 18 मई सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. राजधानी में शुक्रवार को नजफगढ़ में सबसे अधिक 47.4 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन दिल्लीवासियों को लू का सामना करना पड़ेगा. इसे लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अब तक इस सीजन का सबसे गर्म दिन गुरुवार (42.5 डिग्री) रहा था, मगर महज 24 घंटे में ही तापमान ने एक डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की छलांग लगाई और शुक्रवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया.
लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6 दिनों तक दिल्ली में लू लोगों को परेशान करती रहेगी. इस अवधि में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच बना रहेगा. मौसम विभाग का मानना है कि शनिवार एवं रविवार को दिल्लीवासियों को लू के थपेड़े सहने होंगे. शनिवार को अधिकतम तापमान 44 और रविवार को 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार भी 10 से 24 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.
दिल्ली अधिकतम तापमान नजफगढ़ 47.4मुंगेशपुर 46.5आया नगर 46.2पूसा 45.9 जाफरपुर 45.9 एनसीआरगुरुगाम 44.6गाजियाबाद 43.7नोएडा 45.2
आज से और बढ़ेगी गर्मी
पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेगा. दिन के समय गर्म और शुष्क तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. कुछ जगहों पर लू का प्रकोप रह सकता है. अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है. 19 मई को अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. इन 2 दिन लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दोनों दिन तेज हवाएं चलेंगी. वहीं 20 और 21 मई को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तामपान 27 डिग्री तक रह सकता है. 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इसके बाद 22 और 23 मई को भी अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. गर्मी से राहत की अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.
भारत में गर्मी के अटैक के लिए रहें तैयार!
मौसम का पूर्वानुमान करने वाले विभिन्न मॉडल बता रहे हैं कि 18 से 20 मई के बीच दिल्ली-NCR समेत पश्चिमी भारत में गर्मी का अटैक रहेगा. इस दौरान रात का तापमान भी काफी अधिक रहेगा. ऐसे में लोगों पर इसका असर पड़ेगा. उन्हें गर्मी से संबंधित बीमारियां होने का खतरा अधिक रहेगा. क्लाइमेट सेंट्रल ने इस गर्मी का आंकलन किया है. क्लाइमेट सेंट्रल के अनुसार क्लाइमेट चेंज ने इस गर्मी के असर को काफी अधिक बढ़ा दिया है. यह गर्मी 20 मई के बाद भी जारी रह सकती है. ग्लोबल क्लाइमेट शिफ्ट इंडेक्स (सीएसआई) के अनुसार 18 से 20 मई के दौरान जो गर्मी पड़ेगी वह क्लाइमेट चेंज की वजह से 3 से 6 डिग्री अधिक होगी. यानी यदि जलवायु परिवर्तन नहीं होता तो तापमान तीन से छह डिग्री कम रहता. सीएसई उस तापमान को कहते हैं जो मानवीय गतिविधियों के दखल के बिना हो. यह कई फैक्टर्स को एक तय फॉर्म्युले के आधार पर निकाला जाता है.
ऑरेंज अलर्ट में क्या बरतें सावधानी
दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर जाने से बचें.
खूब पानी पीएं, प्यास न होने पर भी पानी पीएं.
हल्के कपड़े पहनें, हल्के रंग के और सूती कपड़े पहनें.
बाहर जाते समय चश्मा, छाता, टोपी, जूते-चप्पल पहनें.
तेज गर्मी में बाहर ज्यादा मेहनत वाले काम से बचें.
बाहर जाते समय पानी हमेशा अपने साथ रखें.
अल्कोहल, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक पीने से बचें.
बाहर जाते समय अपने सिर, गले, चेहरे आदि को ढककर रखें.
बच्चों और पालतू जानवर को गाड़ी में न छोड़े.
अगर बेहोशी और ज्यादा घबराहट हो रही है तो डॉक्टर के पास जाएं.
ओआरएस, लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि पीएं.
जानवरों को छाया में रखें और पानी पिलाते रहें.
घर को ठंडा रखें, इसके लिए परदों आदि का इस्तेमाल करें.
सनस्ट्रोक हो रहा है तो क्या करें.
ठंडी जगह या छाया में जाएं.
खुद को गीले कपड़े से पौंछे.
सिर पर सामान्य तापमान का पानी डालें.
ओआरएस, नींबू पानी पीएं.
जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक