शब्बीर अहमद, भोपाल। दीपावली पर शासन-प्रशासन ने हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बिकने वाले पटाखे को बैन किया हुआ है। बावजूद इसके कंपनियां अपनी बाजरवादी मानसिकता से बाहर नहीं आ रहे हैं। राजधानी भोपाल के लालपुरा पटाखा बाजार में हिंदू देवी ‘माता लक्ष्मी’ के नाम पर पटाखा बिक रहा था। इसकी जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पटाखा बाजार पहुंच गए। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पटाखा मार्केट में लक्ष्मी बम बेचा जा रहा था।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लक्ष्मी बम सहित हिंदू देवी देवताओं के पोस्टर वाले बम बेचने पर प्रतिंबध है। बावजूद इसके पटाखा बाजार में माता लक्ष्मी का लगा फोटो बम बिक रहा है।