भिंड(मप्र). मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह से ही मतदान जारी है, लेकिन कई जगहों पर ईवीएम मशीनों की खराबी के कारण मतदान बाधित हो रहा है, जिसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच भिंड विधानसभा के पोलिंग नंबर-120 और 122 के बाहर फायरिंग हुई है. दरअसल घटना लहार विधानसभा के मछन्द गांव में का है. इसके अलावा कई ईवीएम मशीनें भी तोड़ी गई है. खबर है कि मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से उपद्रवियों ने यहां फायरिंग की गई है. सूचना मिलते ही मौके पर भारी फोर्स बल भी पहुंच गया है. फिलहाल फायरिंग के चलते मतदान रोक दिया गया है.

बताया जा रहा है भिंड विधानसभा के मतदान केंद्र में यह फायरिंग सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के समर्थक दीपक सिंह कुशवाह ने की है. हालांकि फायरिंग के बाद पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लहार विधानसभा के रायपुरा पोलिंग क्रमांक 39 40 पर ईवीएम मशीनें तोड़ने की खबर है. बताया जा रहा है असामाजिक तत्वों ने मशीनें तोड़ी है. इसके साथ ही  तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है, जिसके चलते मतदान रोक दिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर लहार विधानसभा प्रभारी एडिशनल एसपी गुरु करण सिंह मौके पर पहुंचे है.

इसके साथ ही भिंड के अटेर के पर्याय गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 109 पर हमला किया गया है. हमले में अभिषेक मिश्रा पुत्र ब्रजेश मिश्रा व उनके चाचा उमेश मिश्रा घायल हो गए है. बताया जा रहा है फर्जी मतदान को लेकर झगड़ा हुआ था. हमले की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. झगड़ा करने वाले कांग्रेस नेता राजेन्द्र यादव के समर्थक बताए जा रहे है.