मनोज मेश्रकर, राजनादगांव. जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात को फायरिंग हो गई. दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मैदान छोड़कर भाग निकले. घटना मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बार्डर के पास नांदगांव के भावे और बालाघाट के सुलसुली कैंप के बीच हुई है.

जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव थाना की टीम और हॉर्स फोर्स सर्चिंग पर निकली थी. नक्सली फोर्स को आता देख फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया. नक्सलियों ने पुलिस का सामना नहीं कर पाया, और अपना कैंप छोड़कर फरार हो गया.

फायरिंग बंद होने के बाद नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया गया. मौके पर भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई.

राजनादगांव एसएसपी बीएल धुव्र ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान एनकाउंटर हुआ है. दोनों तरफ से फायरिंग हुई. मजबूरन नक्सलियों कैम्प छोड़ कर भाग खड़े हुए.