उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक वकील के मुंशी पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित श्रीकांत सिंह (30) को दो गोली लगी हैं। फिलहाल वह बयान देने की हालत में नहीं हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाशों ने श्रीकांत की आई-10 कार पर 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई हैं। पांच गोली कार के अगले शीशे पर लगी हैं।

सूचना मिलते ही क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। बदमाशों ने श्रीकांत को चालक वाली विंडो से भी गोली मारी। करावल नगर थाना पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि श्रीकांत अपने परिवार के साथ जौहरीपुर में रहते हैं। इनके परिवार में पिता प्रीतम सिंह, पत्नी शिखा व अन्य सदस्य हैं। श्रीकांत तीस हजारी कोर्ट में एक वकील के पास मुंशी हैं। इसके अलावा वह मेरठ से एलएलबी भी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब 8.20 बजे वह घर से गाड़ी लेकर निकले।

इस बीच जैसे ही वह नाला रोड, जौहरीपुर पर पहुंचे तो वहां पहले से खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार पर सामने की ओर से गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। कई राउंड गोलियां चलाने के बाद एक आरोपी बाइक से उतारा और श्रीकांत पर साइड से भी फायरिंग की। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। श्रीकांत की पत्नी शिखा का कहना है कि उसके पति से किसी की कोई रंजिश नहीं है, पता नहीं किसने और क्यों हमला किया है। पुलिस सीसीटीवी से पड़ताल कर रही है। पुलिस को पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ सुराग भी मिले हैं। उसके आधार पर छापेमारी की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m