सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से फ़ायरिंग का मामला सामने आया है। जहां एक युवक से विवाद के बाद बदमाश गोली चलाकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला डबरा अनुविभाग के आंतरी थाना क्षेत्र का है। 

दरअसल डबरा अनुभाग के आंतरी थाना क्षेत्र के बोना गांव में अरविंद गुर्जर का कुछ दिनों पहले अजय गुर्जर से झगड़ा हुआ था। अजय इलाके का छटा हुआ बदमाश है। बदला लेने की नीयत से उसने अरविंद से मारपीट की। और उस पर देशी तमंचे से फायर कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।  

अरविंद की शिकायत पर पुलिस ने अजय गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि अजय गुर्जर इलाके का छटा हुआ बदमाश है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H