अजय नीमा, उज्जैन। स्वर्गीय भूरेलाल फिरोजिया की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट बीते 20 वर्षों से न सिर्फ उज्जैन की परंपरा बन चुका है, बल्कि यह देशभर के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच भी बन गया है। इस प्रतियोगिता में हर वर्ष 16 से 22 टीमें हिस्सा लेती हैं, और इसका स्वरूप अब राष्ट्रीय हो चुका है।
इस वर्ष का टूर्नामेंट भी बेहद सफल रहा, जिसका रोमांचक फाइनल ओडिशा टीम ने जीता। आयोजन के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहे, जिन्होंने घोषणा की कि उज्जैन के नानाखेड़ा मैदान पर जल्द ही एस्ट्रोटर्फ का निर्माण कराया जाएगा, जिससे हॉकी समेत अन्य खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने खेल बजट दोगुना कर दिया है और ओलंपिक पदक विजेताओं को अब 1 करोड़ तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: सिंहस्थ 2028 की तैयारी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ली समीक्षा बैठक, धार्मिक पर्यटन विकास पर दिया जोर
सांसद ने कही ये बात
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि ‘यह टूर्नामेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उस मंशा के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने और उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने की बात कही थी। हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में बार-बार युवाओं को खेल से जोड़ने का आह्वान किया है। उसी दिशा में यह टूर्नामेंट हमारा एक विनम्र प्रयास है।’
सीएम की सराहना की
अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री के निरंतर सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीएम डॉ मोहन बीते 20 वर्षों से हर भूमिका में, चाहे वे भाजपा महामंत्री रहे हों, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, पर्यटन निगम के अध्यक्ष, उच्च शिक्षा मंत्री या अब मुख्यमंत्री…हमेशा इस आयोजन का समर्थन करते रहे हैं और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते आए हैं।’
ये भी पढ़ें: किसानों को भुगतान होने में नहीं होनी चाहिए देरी: केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की बैठक, चना-मसूर, उड़द और अरहर की खरीद के संबंध में दिए ये निर्देश
आपको बता दें कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विजेता टीम को 2,51,000 की राशि, ट्रॉफी और उपविजेता को 1,51,000 प्रदान की जाती है। मैन ऑफ द सीरीज को मोटरसाइकिल और मैन ऑफ द मैच को नकद पुरस्कार दिया जाता है।
वहीं दर्शकों को जोड़ने के लिए विशेष योजना भी बनाई गई, जिसमें बाउंड्री पर एक हाथ से छक्का पकड़ने पर 2,000 और दोनों हाथ से पकड़ने पर 1,000 ऑन-द-स्पॉट दिए जाते है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी आयोजन समिति ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हर वर्ष बेटियों के लिए अलग से एक विशेष टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है, और इस बार भी यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें