शिवम मिश्रा, रायपुर. केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार भी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बेहद गंभीर है. रायपुर नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प तलाशे जा रहे हैं. बता दें कि राजधानी में विकल्प तलाशा जा चुका है. शनिवार को उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने रायपुर के बृजवासी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड में  कम्पोस्टेबल बैग उद्योग का उद्घाटन किया. यह प्रदेश का पहला कम्पोस्टेबल बैग उद्योग है.

इस मौके पर मंत्री कवासी लखमा ने इसकी जमकर सराहना की और कहा कि छत्तीसगढ़ पॉलीथिन मुक्त अभियान की ओर बढ़ रहा है. इससे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है. छत्तीसगढ़ में अभी ये पहला उद्योग लगा है, इसके लिए गोयल को बधाई देता हूं. इनसे प्रेरित होकर आगे चलकर छत्तीसगढ़ में और भी कम्पोस्टेबल के उद्योग लगेंगे ऐसी हमें उम्मीद है.

ब्रीजवासी प्लास्टिक प्रा.लि के चेयरमैन मनोज गोयल ने बताया कि प्लास्टिक उपयोग पर पूरी तरह रोक लगाना सरकार की बहुत अच्छी पहल है. प्लास्टिक के उपयोग से हमारे पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता था. इसे देखते हुए हमारी कंपनी काम्पोस्टेबल बैग बना रही है, जो 3 महीने के अंदर पूरी तरह कम्पोज हो जाएगी. जिससे हमारे पर्यावरण पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा.

काम्पोस्टेबल बैग प्लास्टिक के मुकाबले थोड़ा महंगा है. जहां किलो सिंगल यूज कैरी बैग प्लास्टिक लगभग 150 रुपए में बिकती थी, काम्पोस्टेबल बैग 3 सौ रुपए में बिकेगी. कंपनी का दावा है कि इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. प्लास्टिक के मुकाबले यह कचरे में ही डिकम्पोज हो जाएगा. कचरे से निकलने वाले मीथेन गैस में यह गल जाएगा.

निगम ने चलाया जागरुकता अभियान

राजधानी में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने जागरुकता अभियान चलाई जा रही है. इससे लोगों में काफी जागरुकता आई है. सब्जी वालों से लेकर किराना दुकानों में प्लास्टिक को बंद कर दिया गया है. प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी ने भी उत्पादन बंद कर दिया है.