First Gen Z Post Office: भारतीय डाक विभाग ने अपने मॉर्डनाइजेशन मिशन के तहत IIT दिल्ली में देश का पहला जेन Z थीम वाला रिवैम्पड पोस्ट ऑफिस शुरू किया है। संचार मंत्रालय के अनुसार, इसका उद्देश्य पोस्ट ऑफिस को युवाओं और छात्रों के अनुरूप आधुनिक बनाना है। इस नए पोस्ट ऑफिस को Gen Z के अनुसार डिजाइन किया गया है और इसमें वाई-फाई सुविधा, क्यूआर कोड के माध्यम से पार्सल बुकिंग और डिजिटल लेनदेन जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, यह पोस्ट ऑफिस तुरंत सेवाओं और टेक्नोलॉजी के अधिकतम इस्तेमाल पर जोर देता है।

स्टूडेंट्स के साथ मिलकर किया गया डिजाइन

आईआईटी दिल्ली के कैंपस में पोस्ट ऑफिस को पूरी तरह नए अंदाज में तैयार किया गया है। इसे छात्रों के सहयोग से डिजाइन किया गया है और इसमें मॉडर्न इंटीरियर, वाई-फाई जोन, ग्राफिटी और आईआईटी दिल्ली की फाइन आर्ट्स सोसायटी द्वारा तैयार किया गया आर्टवर्क शामिल है। इस जेन Z पोस्ट ऑफिस में क्यूआर कोड से पार्सल बुकिंग, स्टूडेंट फ्रेंडली स्पीड पोस्ट डिस्काउंट और स्मार्ट सर्विस टचपॉइंट्स जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, जो इसे युवाओं और छात्रों के लिए और अधिक आकर्षक बनाती हैं।

देश के अन्य 46 पोस्ट ऑफिस भी होंगे रिवैंप

भारतीय डाक विभाग ने देशभर के विश्वविद्यालयों के कैंपस में पोस्ट ऑफिसों को जेन Z के अनुरूप मॉर्डनाइज करने की पहल शुरू की है। इसी पहल के तहत IIT दिल्ली में पहला जेन Z पोस्ट ऑफिस खोला गया है। डाक विभाग के अनुसार, इस पहल के तहत 15 दिसंबर 2025 तक देशभर के 46 शैक्षणिक परिसरों में मौजूद पोस्ट ऑफिसों को जेन Z मॉडल में बदला जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं के लिए पोस्ट सेवाओं को अधिक सुगम और टेक्नोलॉजी-उन्नत बनाना है। साथ ही, यह जेन Z पोस्ट ऑफिस IIT दिल्ली कैंपस में 10,000 से अधिक छात्रों और स्टाफ सदस्यों को सेवाएं प्रदान करेगा।

Gen Z Post Office में स्टूडेंट्स की अहम भागीदारी

जेन Z पोस्ट ऑफिस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि इसमें छात्रों की सीधी भागीदारी है। IIT दिल्ली के छात्रों को ब्रांड एंबेसडर, डिजाइन प्रोड्यूसर और सोशल मीडिया सहयोगी के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा, IIT दिल्ली में पहली बार स्टूडेंट फ्रेंचाइजी मॉडल शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से छात्र पोस्ट ऑफिस चलाने का प्रत्यक्ष अनुभव भी ले सकेंगे।

IIT दिल्ली में जेन Z पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन समारोह में संस्थान के निदेशक, डीन, फैकल्टी और स्टूडेंट निकाय मौजूद रहे। संचार मंत्रालय ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, ताकि देश के पोस्ट ऑफिस अधिक आकर्षक, उपयोगी और आधुनिक बन सकें। मंत्रालय ने यह भी कहा कि ऐसी सुविधाएँ जल्द ही देश के अन्य विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

कौन हैं Gen Z?

जेन Z का अर्थ है जनरेशन Z। पिछले कुछ वर्षों में इस शब्द का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर, नेपाल में हुई राजनीतिक क्रांति के पीछे भी जेन Z की सक्रिय भागीदारी देखी गई थी। तो जेन Z कौन हैं? यह वह पीढ़ी है, जो 1997 से 2012 के बीच जन्मी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक