Vivo धांसू फीचर्स के साथ स्मार्टफोन की नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है. सीरीज Vivo S18 इन दिनों चर्चा में है जिसमें कंपनी तीन मॉडल पेश कर सकती है. इनमें Vivo S18, Vivo S18e, और Vivo S18 Pro का नाम बताया जा रहा है. Vivo S17 की सक्सेसर के होगी ये सीरीज. हालांकि अधिकारिक तौर पर स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन फोन के सर्टिफिकेशंस इसके बारे में काफी कुछ बता चुके हैं. अब Vivo S18 बेंचमार्क साइट पर नजर आया है जिससे फोन के बारे में बडी़ जानकारी सामने आई है.
leaked specifications
वीबो में लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन V2323A मॉडल नंबर के साथ मार्केट में आ सकता है. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस का चिपसेट मिलने की उम्मीद है. वहीं फोन में 16 जीबी की रैम होगी और यह फोन Android 14 पर बेस्ड होगा. साथ ही यह स्मार्टफोन सिंगल-कोर टेस्ट में 1221 का स्कोर और मल्टीकोर टेस्ट में 3468 का स्कोर प्राप्त किया है. इसके अलावा लिस्टिंग में स्मार्टफोन की जानकारी नहीं दी है.
इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में Crow कोडनेम वाला मदरबोर्ड होने वाला है. इसमें 4 कोर 1.80GHz, 3 कोर 2.40GHz क्लॉक स्पीड मिलने वाली है. इसके अलावा इसमें प्राइमेरी कोर की बात करें तो यह 2.63GHz है. फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर होने वाला है.
Vivo S18 स्मार्टफोन में इस प्रोसेसर का साथ देने के लिए लिस्टिंग के अनुसार 16GB रैम होने वाली है. हालांकि लॉन्च के समय यह कई ऑप्शन में आ सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जा सकता है. Vivo S18 स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग में सिंगल कोर में 1221 पॉइंट्स और 3468 पॉइंट्स मल्टी-कोर में मिले हैं.
रुमर्स की मानें तो Vivo S18 स्मार्टफोन मॉडल में एक OLED डिस्प्ले होने वाली है. इसमें 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस होने वाली है. इसके अलावा फोन में एक पंच-होल कटआउट होने वाला है, इसमें आपको फोन का सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है. फोन में एक 80W की चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन को एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है.