कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर को रेलवे की बड़ी सौगात मिली है. कल से इटावा के लिए मेमू ट्रेन का शुभारंभ होगा. 120 किमी के सफर को 4 घण्टे में पूरा करने वाली ग्वालियर-भिंड-इटावा मेमू ट्रेन 14 स्टेशनों से होकर गुजरेगी. मुंबई लोकल की तरह यह ट्रेन चलेगी. खास बात यह है कि MP-UP के बीच यह पहली मेमू ट्रेन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को ग्वालियर के बिरला नगर- भिंड- इटावा रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी थी.
मेमू ट्रेन इटावा से रोजाना सुबह 7:10 पर रवाना होकर सुबह 11:30 पर ग्वालियर आएगी. वहीं ग्वालियर स्टेशन से शाम को 5:30 पर रवाना होकर रात 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी. मेमू ट्रेन चलने से उत्तर प्रदेश और चंबल अंचल के हजारों यात्रियों को ग्वालियर आने जाने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी.
ग्वालियर चंबल अंचल से उत्तर प्रदेश के लिए सफर करने वाले मुसाफिरों को एक और रेल सुविधा मिलने जा रही है. कल 7 मई को ग्वालियर से MP-UP की पहली मेमू ट्रेन का शुभारंभ होगा. सुबह 11 बजे स्टेशन पर इसका शुभारंभ किया जाएगा. ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मिलकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पहली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मेमू ट्रेन चलने से ग्वालियर चंबल के साथ ही उत्तर प्रदेश के इटावा सहित अन्य जिलों के हजारों यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
बता दें कि ग्वालियर से चलकर बिरला नगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौराकला, मालनपुर, निनोरा, रावतपुरा, गोहद, सोंध रोड़, सोनी, अशोखर, इतेहार, भिंड, फूंफ, उदी मोड़ स्टेशन पर यह रुकेगी. करीब 111 करोड़ की लागत से 120 किलोमीटर के ग्वालियर इटावा रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है. इससे रेलवे के माल ढुलाई की क्षमता में भी इजाफा होगा. ग्वालियर चंबल अंचल उत्तर प्रदेश के इटावा होकर कानपुर से सीधा इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus