First hat-trick of IPL : इंडियन प्रीमियर लीग ने क्रिकेट में रोमांच को स्तर काफी हद तक बढ़ाया है. हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिलाए. आईपीएल के इतिहास में सबसे पहली हैट्रिक चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने ली थी.
First hat-trick of IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई और तभी से यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का सबसे बड़ा केंद्र बन गया. टी20 फॉर्मेट में हर गेंद महत्वपूर्ण होती है, लेकिन हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के लिए खास और बड़ी उपलब्धि है. आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज का नाम शायद ही आप जानते हों. जब भी किसी रिकॉर्ड की बात होती है तो हमारे जहन में वो रिकॉर्ड बनाने वाला पहले शख्स का नाम जरूर आता है. आज हम आपको IPL में हैट्रिक लेने वाले पहले शख्स के बारे में बताएंगे.
आईपीएल में पहली हैट्रिक किसने ली?
आईपीएल 2008 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच एक मुकाबला खेला गया. इस मैच के अंतिम ओवर में लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन गेंदों पर तीन विकेट झटककर आईपीएल की पहली हैट्रिक पूरी की. उन्होंने इरफान पठान, पियूष चावला और वीआरवी सिंह को आउट किया था. उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच अपने नाम किया था. आज भी क्रिकेट प्रेमी पहली आईपीएल हैट्रिक को याद करते हैं.
आईपीएल में हैट्रिक का रिकॉर्ड
2008 से 2024 तक आईपीएल में कुल 22 बार हैट्रिक ली जा चुकी है. यह उपलब्धि अब तक 19 गेंदबाजों ने हासिल की है. इनमें अमित मिश्रा और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने कई बार यह कमाल किया है. अमित मिश्रा ने तीन बार और युवराज सिंह ने दो बार आईपीएल में हैट्रिक ली है.
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची
- लक्ष्मीपति बालाजी (सीएसके) बनाम पंजाब किंग्स (2008)
- अमित मिश्रा (डीडी) बनाम डेक्कन चार्जर्स (2008)
- मखाया एनटिनी (सीएसके) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (2008)
- युवराज सिंह (केएक्सआईपी) बनाम आरसीबी (2009)
- रोहित शर्मा (डीसी) बनाम मुंबई इंडियंस (2009)
- युवराज सिंह (केएक्सआईपी) बनाम डेक्कन चार्जर्स (2009)
- प्रवीण कुमार (आरसीबी) बनाम राजस्थान रॉयल्स (2010)
- अमित मिश्रा (डीसी) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2011)
- अजीत चंदीला (आरआर) बनाम पुणे वारियर्स (2012)
- सुनील नरेन (केकेआर) बनाम केएक्सआईपी (2013)
- अमित मिश्रा (एसआरएच) बनाम पुणे वारियर्स (2013)
- प्रवीण तांबे (आरआर) बनाम केकेआर (2014)
- शेन वॉटसन (RR) बनाम SRH (2014)
- अक्षर पटेल (KXIP) बनाम गुजरात लायंस (2016)
- एंड्रयू टाई (GL) बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (2017)
- सैमुअल बद्री (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (2017)
- जयदेव उनादकट (RPSG) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (2017)
- सैम करन (KXIP) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2019)
- श्रेयस गोपाल (RR) बनाम RCB (2019)
- हर्षल पटेल (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (2021)
- युजवेंद्र चहल (RR) बनाम KKR (2022)
- राशिद खान (GT) बनाम KKR (2023)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें