स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। जिस तरह की अटैकिंग क्रिकेट इन दिनों खिलाड़ी खेल रहे हैं, उसे देख कर तो यही लगता है कि कभी भी कोई भी रिकॉर्ड टूट सकता है, कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंन्द्रे रसेल ने जो इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं।
टी-20 में किया कमाल
आंन्द्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में कमाल किया है, दरअसल इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग चल रही है, जहां दुनिया के धुरंधर क्रिकेटर खेल रहे हैं, टी-20 के इस संग्राम में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और जमैका थलाइवा के बीच मुकाबला था, जहां त्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 224 रन का टारगेट रखा था, जिसे जमैका थलाइवा ने 19.3 ओवर में ही चेज कर दिया, और कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल कर दिया।
हैट्रिक भी शतक भी
बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है कि एक ही खिलाड़ी एक ही मैच में पहले गेंदबाजी से हैट्रिक ले ले, और फिर उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान शतक भी ठोक दे, कुछ ऐसा ही कमाल किया है वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंन्द्रे रसेल ने, इस खिलाड़ी ने जमैका थलाइवा की ओर से खेलते हुए पहले गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक लिया, और अपने हैट्रिक विकेट में न्यूजीलैंड के स्टार ब्रैंडम मैक्कुलम, डैरेन ब्रावो और दिनेश रामदीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया, और फिर ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। 224 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी जमैका थलाइवा टीम के एक समय 16 रन पर 4 विकेट थे। लेकिन आंन्द्रे रसेल के आते ही जैसे सबकुछ बदल गया, रसेल इस मैच में शतक जड़कर नाबाद रहे, रसेल ने 49 गेंद में 121 रन की पारी खेली, जिसमें 13 सिक्सर और 6 चौके लगाए, और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बना दिए कई रिकॉर्ड
अपने इस शानदार खेल की बदौलत आंन्द्रे रसेल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, टी-20 क्रिकेट में एक ही मैच में शतक और हैट्रिक बनाने वाले रसेल महज दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने ये कमाल किया है, रसेल से पहले डेनली ने ये कमाल किया था, हलांकि रसेल ने 121 रन की पारी खेलकर डेनली को भी पीछे छोड़ दिया है, डेनली के नाम हैट्रिक के साथ 102 रन की पारी है। इसके अलावा 40 गेंद में सेंचुरी जड़कर रसेल अब सीपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं, इसके अलावा जमैका थलाइवा ने कैरेबियन प्रीमियर लीग की सबसे तेज सेंचुरी भी ठोक दी।