सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश का पहला राज्य स्तरीय पुलिस अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। 12.51 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस 50 बेड वाले अस्पताल में एमपी पुलिस और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। 23 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

READ MORE: ये हवा जानलेवा है: ग्वालियर में लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 400 के पार

भोपाल के भदभदा चौराहे पर बने पुलिस अस्पताल में पीडियाट्रिक, गायनिक, डेंटल, आई जैसे कई विभाग होंगे। फिलहाल ओपीडी के साथ इस हॉस्पिटल की शुरुआत की जाएगी। यह अस्पताल 25वीं बटालियन द्वारा संचालित होगा। जानकारी के अनुसार, पुलिस अस्पताल में पहले चरण में ओपीडी, फार्मा, पैथालॉजी और एक्स-रे जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। वहीं दूसरे चरण में सोनोग्राफी और लेबर क्लिनिक जैसी कई अन्य सुविधाओं की शुरुआत होगी।  

पुलिस अस्पताल में मिलेगी ये सुविधाएं 

बता दें कि, फर्स्ट फ्लोर पर 50 बेड के इस अस्पताल में दो मेल और एक फीमेल वार्ड बनाया गया है। इसके साथ ही बच्चों के इलाज के लिए भी एक वार्ड बनाया गया है, जिसमे 5 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके आलावा महिला वार्ड, ओटी, हाई डिपेंडेंसी यूनिट और रिकवरी रूम की भी व्यवस्था की गयी है। इस अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जो 8068700128 है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m