प्रदीप मालवीय, उज्जैन। महाकाल लोक (Mahakal Lok) के लोकार्पण का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 11 अक्टूबर को पीएम मोदी (PM Modi) महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण का पहला निमंत्रण भगवान ‘चिंतामन गणेश’ (Chintaman Ganesh) को दिया गया है। मंगलवार को नवरात्रि के नौवें दिन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) और सांसद अनिल फिरोजिया ने चिंतामन गणेश को महाकाल लोक के लोकार्पण का आमंत्रण कार्ड देने पहुंचे। इस दौरान उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल (Ujjain Mayor Mukesh Tatwal) और निगम अध्यक्ष कलावती यादव समेत सभी पार्षद भी साथ थे

मंदिर में डांस, बवाल और FIR: युवती ने प्रसिद्ध ‘माता बम्बरबैनी मंदिर’ की सीढ़ियों पर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल किया, गृहमंत्री ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए

धर्म नगरी उज्जैन (Dharma Nagari Ujjain) में पिता शिव के लोक में आने के लिए सबसे पहला आमंत्रण पुत्र श्री गणेश को दिया गया है । अर्थात भगवान शिव (Lord Shiva) के ‘महाकाल लोक’ का आमंत्रण भगवान गणेश को दिया गया है।

ब्लैकमेलर दो कॉन्स्टेबल की करतूतः माचिस की डिब्बी में स्मैक रखकर व्यापारी को फंसाने की धमकी देकर बोला- चल सेटिंग कर, आगे क्या हुआ जानने के लिए देखें वीडियो

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव सहित सभी पार्षद पहुंचे और भगवान गणेश को आमंत्रण समर्पित किया। आमंत्रण देने से पहले विशेष पूजन अर्चन किया और प्रार्थना की। भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि के साथ महाकाल लोक में पधारे। भगवान गणेश को आमंत्रण देने के बाद मंदिर के पुजारी परिवार ग्रामीण जन और दुकानदारों को आमंत्रण कार्ड दिया।

CM हाउस में कन्या पूजनः मुख्यमंत्री शिवराज ने कन्याओं को परोसा भोजन, अपने हाथों से खिलाया भी, सुख-समृद्धि की कामना की

तो इसलिए चिंतामन गणेश को दिया गया सबसे पहला आमंत्रण

दरअसल किसी भी प्रकार का शुभ कार्य होता है तो सबसे पहले भगवान गणेश को पूजा जाता है। यही कारण है कि चिंतामन गणेश मंदिर में भगवान गणेश को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। आमंत्रण कार्ड की खास बात यह है कि इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से आग्रह किया है कि वे महाकाल लोक के लोकार्पण में अवश्य पधारें। इसके साथ ही आमंत्रण कार्ड में प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण का समय शाम 5 बजे और आम सभा को संबोधित का समय 6 बजे दिया गया है। अब यह आमंत्रण कार्ड शहर, प्रदेश व देश की जनता तक पहुंचेगा।

India-South Africa T20: मैच से पहले नगर निगम ने एमपीसीए पर बकाया टैक्स को लेकर मारा छापा, MPCA अध्यक्ष ने टिकट और पास की मांग पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus