अमृतांशी जोशी, भोपाल। नवरात्रि व्रत का समापन कन्या पूजन से ही पूर्ण माना जाता है। मंगलवार को रामनवमी पर प्रदेश भर में कन्या भोजन और पूजन चल रहा है। इस पुण्य को कमाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्याओं को भोजन कराया। शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन सीएम हाउस में कन्या पूजन (Kanya Poojan in CM House) और भोज का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह पारंपरिक विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर कन्याओं के पैर धोए। इसके बाद कन्याओं को भोजन कराया। इसके बाद दंपत्ति ने बच्चियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

मंदिर में डांस, बवाल और FIR: युवती ने प्रसिद्ध ‘माता बम्बरबैनी मंदिर’ की सीढ़ियों पर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल किया, गृहमंत्री ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए

सीएम शिवराज ने कन्या पूजन और भोजन का फोटो ट्वीट किया। सीएम ने लिखा कि- #महानवमी के पावन पर्व पर शक्तिस्वरूपा कन्याओं का पूजन एवं कन्याभोज कराकर परम आनंद की अनुभूति हुई। बेटियों के रूप में पधारी मां जगदंबा के चरणों से हमारा घर आज धन्य हो गया। मैया सबका कल्याण करें, यही प्रार्थना करता हूं! जय माता दी!

ब्लैकमेलर दो कॉन्स्टेबल की करतूतः माचिस की डिब्बी में स्मैक रखकर व्यापारी को फंसाने की धमकी देकर बोला- चल सेटिंग कर, आगे क्या हुआ जानने के लिए देखें वीडियो

मुख्यमंत्रई ने महानवमी की बधाई देते हुए लिखा कि- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके। शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।। माँ के चरणों में एक ही प्रार्थना है कि वह जनता पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। सब सुखी और निरोगी हों, सबका मंगल और कल्याण हो। माँ सदैव सब पर कृपा की वर्षा करती रहें।

आज पूरे देश और पूरे मध्यप्रदेश में अद्भुत आनंद के साथ माँ की पूजा और अर्चना हुई है। नवरात्रि का पावन पर्व उत्साह श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया है। 9 दिनों तक माँ के भक्तों ने दिन और रात मां की सेवा की है।

India-South Africa T20: मैच से पहले नगर निगम ने एमपीसीए पर बकाया टैक्स को लेकर मारा छापा, MPCA अध्यक्ष ने टिकट और पास की मांग पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus