वाराणसी. बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में आज से G20 सम्मेलन शुरुआत होगी. काशी में आज पहली बैठक आयोजित है. G20 सम्मेलन का केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सुबह 9 बजे उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन में वैश्विक कृषि के विकास का नया रोडमैप तैयार होगा. भारत समेत 20 विकासशील देशों में रोडमैप तैयार होगा.

सम्मेलन में कृषि, शिक्षा एवम अनुसंधान मुद्दों पर मंथन होगा. वैज्ञानिकों और प्रतिनिधियों का समूह रविवार को काशी पहुंच चुका है. सम्मेलन में पोषण एवं खाद्य सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी. जलवायु अनुकूल खेती बढ़ाने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा होगी. इसके अलावा कृषि के क्षेत्र में विकास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा होगी.

सम्मलेन में वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर का संदेश भी देंगे. बैठक में मोटे अनाज, बढ़ती आबादी को लेकर मंथन होगा. अन्न मुहैया कराने को लेकर स्थायी खेती पर मंथन होगा. चर्चा में काशी की धरोहरों को विदेशी मेहमान भी जानेंगे.

सम्मेलन को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. भारत आए जी20 के प्रतिनिधि गंगा आरती में भी शामिल होंगे. सम्मेलन को लेकर पूरे शहर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं, शहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.

जी20 सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, अर्जेंटीना, चीन, फ्रांस, और जर्मनी के प्रतिनिधि शामिल होंगे. साथ ही इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस और सऊदी अरब के प्रतिनिधि भी पर्यावरण सुरक्षा पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम मेंक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूरोप के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद होने से ठहर गई जिंदगी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, टिकट बुकिंग, UPI पेमेंट ठप