स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज खेला जाएगा, मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा।

जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में
पहला क्वालीफायर मुकाबला ग्रुप मुकाबलों के दौरान टॉप-2 टीमों के बीच होता है। पहले क्वालीफायर मुकाबले की खास बात ये होती है कि यहां मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है, तो वहीं दूसरी ओर हारने वाली टीम के पास एक और चांस होता है दूसरे क्वालीफायर के जरिए फाइनल में पहुंचने का, मतलब साफ है ग्रुप मुकाबले के दौरान पहले और और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को फायदा मिलता है। आज के क्वालीफायर मुकाबले में दोनों ही टीम जीत हासिल करना चाहेंगी, और सीधे फाइनल के लिए अपनी सीट बुक करना चाहेंगी।

चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल में 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स अब प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है, और पहला क्वालीफायर मुकाबला आज खेल रही है, धोनी की कप्तानी वाली ये टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते नजर आई है, इस टीम के लिए जहां रायुडू बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं, तो वहीं ड्वेन ब्रावो का फॉर्म में न रहना टीम के लिए थोड़ी चिंता का विषय है, मौजूदा सीजन में ग्रुप मुकाबले में इस टीम के प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 14 मैच में 9 मैच में जीत हासिल की है, तो वहीं 5 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है, नेट रनरेट की वजह से प्वाइंट टेबल में दूसरे पोजिशन रही।
सनराइजर्स हैदराबाद
आज के इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के फिराक में रहेगी, सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा टूर्नामेंट में असली ताकत उसकी गेंदबाजी रही है, हलांकि कप्तान केन विलियम्सन भी अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, मौजूदा सीजन में ये टीम ग्रुप मुकाबलों में टॉप-1 में बरकरार है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल-11 में 14 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैच में इस टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।