इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। इटारसी तहसील के अंतर्गत आने वाले दो ग्रामों में खड़ी गेंहू की फसल में आज दोपहर अचानक आग लग गई। जिसमें करीब 5 किसानों की 15 एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। समय रहते आग पर किसानों ने काबू पाया। नहीं तो इससे भी ज्यादा बड़ा नुकसान किसानों को हो सकता है।

‘बेईमानों की जगह जेल में है’: फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली शामिल हुए CM मोहन, कांग्रेस और केजरीवाल पर बोला हमला

इटारसी से लगे दर्जनों गांवों में खेतों में गेंहू की फसल पक्कर तैयार हो गई है। किसान अपनी फसल को नुकसान होने से बचाने का भरपूर प्रयास कर रहे है। इसी बीच आज इटारसी के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुझारपुर एवं तीखड़ जमानी में खड़ी गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो गई। ग्राम जुझारपुर में किसान को तीन एकड़ और तीखड़ ग्राम में 4 किसानों की लगभग 12 एकड़ में लगी गेंहू की फसल आग में जल गई।

घोर कलयुगः 60 साल की महिला से रेप, घर छोड़ने के बहाने ऑटो चालक सलमान ने घटना को दिया अंजाम

फसल में आग लग जानें से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किसानों ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो सैकड़ो एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर खाक हो जाती।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H