लंदन. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. विराट कोहली ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से चेतेश्वर पुजारा को बाहर रखा है और उनकी जगह लोकेश राहुल को मौका दिया है. कोहली ने लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज शामिल किए हैं. कोहली ने सिर्फ एक स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को टीम में चुना है.

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 1000 टेस्ट मैच का आंकड़ा छू लिया. इंग्लैंड टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली टीम है. अभी तक खेले 999वें टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 357 मैच जीते हैं जबकि 297 में उसे हार मिली है और 345 मैच ड्रॉ रहे हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 117 टेस्ट मैच हुए हैं. जिनमें से भारत ने 25 टेस्ट जीते हैं, जबकि उसे 43 में हार का सामना करना पड़ा है. 49 टेस्ट ड्रॉ रहे. इंग्लैंड की धरती पर परिणाम की बात करें, तो अब तक दोनों के बीच 57 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से भारत को सिर्फ 6 में जीत हासिल हुई, जबकि 30 में इंग्लैंड ने बाजी मारी. 21 टेस्ट ड्रॉ रहे.