दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में करंजिया वन परिक्षेत्र जो छत्तीसगढ़ बार्डर से लगा हुआ है वहां विगत 14 नवंबर से हाथियों के एक दल ने जमकर उत्पात मचा कर रखा है। हाथियों का दल कभी छत्तीसगढ़ तो कभी डिंडोरी के करंजिया मूव कर रहा है, जो फसलों के साथ-साथ घरों को नुकसान पहुंचा रहा है।
हाथियों के आतंक से ग्रामीण किसान डरे सहमे हैं। वही हाथियों के साथ-साथ जिले के समनापुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम रंजरा में बाघ की आमद ने क्षेत्रीय ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। बाघ ने गाय के एक बछड़े और सुअर का शिकार किया है। सूचना पर वन अमला सक्रिय है और बाघ पर नजर बनाए हुए है।
जबलपुर के मुख्य वन रक्षक कमल अरोरा डिंडोरी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि, हाथियों के दल ने छत्तीसगढ़ मार्ग से डिंडोरी की तरफ मूवमेंट किया है। 4 से 5 गावों में हाथी भ्रमण कर रहे हैं। जिसके चलते वन विभाग के कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। हमने गांव-गांव ने हाथी मित्र दल बना दिए हैं। दिन और रात की टीमें तैनात कर दी गई है।
फिलहाल हाथी पश्चिम करंजिया रेंज में है साथ ही समनापुर क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की जानकारी लगी है। जिसने बछड़े और सुअर पर हमला किया है। इस मामले में भी टीम नजर बनाए हुए है। संभवतः कान्हा पार्क से बाघ आया है पार्क प्रबंधन को भी जानकारी दे दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक