FirstCry Brainbees Solutions IPO: यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड और फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गए हैं। यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ₹235 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹108 से 117.59% अधिक है।

कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर ₹230 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 112.96% अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें गिरावट देखी गई और यह 211.50 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं, फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर एनएसई पर ₹651 पर लिस्ट हुआ, जो ₹465 के इश्यू प्राइस से 40% का रिटर्न है। फर्स्टक्राई का शेयर बीएसई पर ₹625 पर 34.41% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इसमें और तेजी आई और यह 673.50 रुपये पर बंद हुआ।

सचिन तेंदुलकर ने कमाया 3.35 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा

फर्स्टक्राई में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी निवेश है। आईपीओ की लिस्टिंग पर उन्होंने अपने निवेश से 3.35 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया है। अक्टूबर 2023 में तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया।

तब उन्होंने 487.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.05 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर खरीदे। 651 रुपये की लिस्टिंग कीमत पर तेंदुलकर का निवेश बढ़कर 13.35 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। पहले कारोबारी दिन शेयर 707.05 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, फिर उनका निवेश बढ़कर 14.5 करोड़ रुपये हो गया।

दोनों कंपनियों के आईपीओ 6 से 8 अगस्त तक खुले थे

दोनों इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 6 से 8 अगस्त तक खुले थे। तीन दिनों में यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का आईपीओ कुल 168.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 130.99 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 138.75 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 252.46 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ तीन दिनों में कुल 12.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू को रिटेल श्रेणी में 2.31 गुना, क्यूआईबी में 19.30 गुना और एनआईआई श्रेणी में 4.68 गुना अभिदान मिला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक