बिलासपुर. तखतपुर के टीआई योगेश नारायण शर्मा को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले पर आज विधायक राजू सिंह क्षत्री के बेटे विक्रम सिंह क्षत्री समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बिलासपुर एसपी आरिफ़ शेख ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरिफ़ शेख ने आगे कहा कि थानेदार वाई. एन. शर्मा की लिखित शिकायत के बाद जाँच की कार्रवाई की गई. जाँच में जिन-जिन आरोपियों की संलिप्तता पाई गई उन्हें आज गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की संलिप्तता टीआई के वाहन में तोड़फोड़ करने में पाई गई है.
आपको बता दें कि आरोपियों के खिलाफ जमानती धाराओं में अपराध कायम किया गया था. एसपी आरिफ़ शेख ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को धारा धारा 147ए, 294ए और 427 के तहत थाने लाया गया है. सभी आरोपियों को विधिवत पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया जायेगा. आपको बता दें कि होली के दिन होटल में शराब पीने की जिद करने के मामले पर पेट्रोलिंग टीम ने विधायक के कुछ समर्थकों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने थाने लाया था. इसके बाद विधायक के पुत्र ने टीआई से आरोपियों को छोड़ने की धमकी दी थी. बाद में विधायक राजू सिंह क्षत्री ने भी टीआई से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया था. फ़िलहाल इस मामले में विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है. साथ ही यहाँ आपको यह भी बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था.