इंदौर। विदेश में रह रहे व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट बना और जमीन की फर्जी वसीयत तैयार कर बेचने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एरोड्रम पुलिस द्वारा गिरफ्तार 5 लोगों में एक महिला आरोपी भी शामिल है.
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. अमेरिका में रहने वाले दिनेश मित्तल के लाखों रुपये कीमत का प्लॉट खाली पड़ा था, जिसे देख आरोपियों की नियत खराब हो गई. आरोपियों ने पहले दिनेश मित्तल को मृत बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) बना लिया. इसी सर्टिफिकेट के आधार पर फर्जी वसीयत तैयार कर प्लॉट की रजिस्ट्री सीमा पांचाल के नाम से करवा दी.
आरोपी प्लॉट को बेचने की तैयारी में थे जिसकी भनक दिनेश मित्तल के पिता को मिली. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने रजिस्ट्रार कार्यालय से दी गई गवाही और जिस महिला के नाम रजिस्ट्री हुई, उनकी पतासाजी की. रिजस्ट्री में बताए पते पर पुलिस पहुंची तो वे वहां मौजूद नहीं थे. पुलिस ने रजिस्ट्री में लगी उनकी तस्वीर को निकालकर उसकी पहचान करने वालों को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी.
दूसरी महिला को प्रस्तुत कर कराई थी जमीन की रजिस्ट्री
मुखबिर की सूचना पर एरोड्रम पुलिस ने एक महिला सहित 5 लोगों को हिरासत में लिया. जिस सीमा पांचाल नाम की महिला के नाम रजिस्ट्री है उस महिला को जानकारी नहीं थी कि उसके नाम से कोई फर्जी रजिस्ट्री हो गई है. पुलिस ने सीमा पांचाल की जगह रजिस्ट्री करवाने के लिए खड़ी हुई अनीता होलकर नाम की महिला को भी हिरासत में ले लिया है. उससे एरोड्रम की पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पूरे मामले में दो आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें: रायपुर से क्रिकेट खेलकर लौटे एक और भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अमेरिका से ऑनलाइन शिकायत
बता दें कि फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद अमेरिका में रहने वाले दिनेश मित्तल ने वहां से आनॅलाइन शिकायत की थी. उन्होंने इसकी शिकायत मध्यप्रदेश शासन सहित पुलिस के आला अधिकारियों से भी की थी. चूंकि मामला एनआरआई से जुड़ा हुआ था, इसलिए पुलिस ने तत्परता के साथ इस प्रकरण पर कार्रवाई की.
Read More : Raipur: Traders Warned of Fiscal 2021-22 Penalties; Final Dates of the Schemes Delivered