दिल्ली. देश की पांच हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति कर दी गई. इस आशय की जानकारी विधि मंत्रालय ने बकायदा अधिसूचना जारी कर दे दी दी है.
विधि मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक जस्टिस एंटोनी डोमिनिक को केरल हाईकोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस के रुप में तरक्की दी गई है. अब वह केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. वहीं जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वे अभी तक मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर काम कर रहे थे. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. जस्टिस अभिलाषा कुमारी को मणिपुर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है जबकि वे वर्तमान में गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस हैं वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज तरुण अग्रवाल को मेघालय का चीफ जस्टिस बनाया गया है.