सहरसा. बिहार के सहरसा जिलो में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. गड्ढे में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. यह कोई पहली घटना नहीं है. यहां इससे पहले भी इस गड्ढे में कई बार डूबने से मौतें हुई है.

यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती का है. दरअसल, सहरसा बस्ती स्थित एक चिमनी भट्ठे के समीप भट्ठा संचालक द्वारा मिट्टी खोद कर गड्ढा किया गया था. शनिवार को उसी गड्ढे के पानी में पांच बच्चे नहाने गए थे. गड्ढे के पानी का अंदाजा नहीं रहा और पांचों बच्चे डूब गए. इसी दौरान खेत की ओर जा रहे लोगों ने हल्ला सुना.

इसे भी पढ़ें- पहली बार कप्तान बनाए गए शिखर धवन, जानिए क्यों किया ऐसा रिऐक्ट…

बच्चों की आवाज सुनकर लोग गड्ढे की ओर गए तो देखा कि पांचों बच्चे सामने डूब गए थे. वहीं, इसके बाद यहां पर भीड़ जमा हो गई और पांचों बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक पांचों बच्चे की मौत हो गई थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और सदर एसडीओ मौके पर पहुंचे और पांचों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर आतंकियों का हमला, 3 पुलिसकर्मी शहीद…

परिवार को मिलेगा मुआवजा

बता दें कि इस दौरान सदर एसडीओ ने कहा नहाने के दौरान वर्षा के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है. सरकार द्वारा मुआवजे का जो प्रावधान है, उसके तहत चार लाख रुपया मृत बच्चों के परिवार वालों को दिया जाएगा.

वहीं चिमनी भट्ठे के गड्ढे की भी जांच की जाएगी की ये सरकारी जमीन पर है या निजी जमीन पर है. दोषी पाए जाने पर ईंट भट्ठा  संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.