रायपुर. राजधानी के अग्रसेन धाम में शुक्रवार से राष्ट्रीय कवि संगम की शुरूआत होगी, जो 5 जनवरी तक चलेगा. पहले दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय कवि बाबा सत्यनारायण मौर्य, ओज के वरिष्ठ कवि डॉ हरि ओम पवार, विनीत चौहान, राजेश चेतन, डॉ अशोक बत्रा, अनिल अग्रवंसी, सुदीप भोला, शशिकांत यादव, अनामिका अंबर कविता पाठ करेंगे. इसके अलावा योगेंद्र शर्मा, सौरभ सुमन, सुमित ओरछा, रसिक गुप्ता, अशरफ, योगेश मिश्र, प्रियंका राय, श्रीकांत, शिवशंकर व्यास के साथ छत्तीसगढ़ के पद्म श्री डॉ सुरेंद्र दुबे, मीर अली मीर काव्य पाठ करेंगे.

राज्यपाल करेंगी उद्घाटन

4 जनवरी को राज्यपाल मुख्य अतिथि उद्घाटन के साथ इंद्रेश का उद्बोधन होगा. वरिष्ठ कवियों के अनुभव कथन के बाद बाद सभी प्रांतों की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा.