जयपुर. मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. राज्य में हर स्तर पर छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जा है. सरकार ने इस साल भी बजट में अनेक ऐसी घोषणाएं की है जिसका पढ़ने वाले बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा.
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने सभी पात्र स्टूडेंट्स से अंतिम तिथि से पूर्व योजनाओं में आवेदन करने की अपील की है. आर्थिक कमजोर वर्ग राजकीय और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा छठवीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अलावा सामान्य संवर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग के राजकीय और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के लिए 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन योजना और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की बालिकाओं की एसटीडीआर योजना में पात्र विद्यार्थी 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना, बजट घोषणा के तहत विमुक्त, घुमंतु, अद्र्ध घुमंतु समुदाय के विद्यार्थी संस्था प्रधान के माध्यम से शाला दर्पण पोर्टल के बेनिफिशरी स्कीम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया
मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना की घोषणा की गई है. इसमें उन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं और बारहवीं परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना के तहत अपात्र पाए गए विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना के दस्तावेज
- आधार कार्ड नंबर
- परिवार की जन आधार आईडी संख्या
- ईमेल आईडी
- अभिभावक का आर्थिक कमजोर वर्ग (श्वङ्खस्) का प्रमाण पत्र अनिवार्य
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक खाता संख्या
- जन्म प्रमाण पत्र
50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार
मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार, सरकारी विद्यालय में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अध्ययनरत उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं की कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. पुरस्कार में 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
ये होंगे पात्र
राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं की कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में वरीयता अनुसार सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले ईडब्लूएस वर्ग के विद्यार्थी इस योजना में पुरस्कार के पात्र होंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक