इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए पांच संदेही थाने के गलियारे की जाली तोड़ फरार हो गए। यह पांचो आरोपी पूछताछ के लिए खंडवा के मोघट थाने में लाए थे। इनके ऊपर अभी कोई अपराध दर्ज नहीं था, इसलिए इन्हें लॉकअप से बाहर बैठा रखा था। रात लगभग 3 बजे के आसपास यह पांचों संदेही थाने में लगी जाली तोड़कर फरार हो गए।
नशीली दवा देने से मना किया तो मेडिकल संचालक को पीटा, दुकान में की तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद
दरअसल खंडवा जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने इन्हें पूछताछ के लिए अलग-अलग जगह से पकड़ कर थाने में लाया गया था। पुलिस ने बताया कि दोबारा उन्हें पकड़ने के लिए टीम लगी है। वहीं इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही हैं।
बैतूल में आदिवासी युवकों की पिटाई का मामला: विरोध के बाद FIR दर्ज, घटना के डेढ़ महीने बाद Video हुआ वायरल
एएसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया कि वाहन चोरी के संदेह में पांचों को हिरासत में लिया गया था। इनमें सोनू, बंटी, अभिषेक समेत कुल 5 बदमाश थे। पूछताछ के लिए उन्हें थाने लाया गया था। उनसे रैकेट के बारे में पूछा गया, तो वे लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे थे। सुबह दोबारा से पूछताछ करना थी, इसलिए थाने के गलियारे में बैठा दिया था। बाथरूम का बहाना बनाकर युवक जाली तोड़कर फरार हो गए। एएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान जो पुलिसकर्मी मौजूद था उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक