रायपुर। खरीद-फरोख्त के डर से झारखंड के आए सत्ताधारी दल के विधायकों में से पांच चार्टर प्लेन से वापस रांची लौट गए हैं. वापस लौटने वाले विधायकों में सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उराँव और बादल पत्रलेखा शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड से एक कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव रायपुर आ रहे हैं.

झारखंड रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड सरकार अपना काम कर रही है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बीजेपी ने क्या किया है आप सब जानते हैं. मुख्यमंत्री को डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया है. इसके बाद जिस तरह से प्रचार किया गया उससे हमें एहतियात के तौर पर रहना पड़ता है. हमें किसी तरह का डर नहीं है. संख्या बल हमारे पास है. कल कैबिनेट की बैठक है, उसमें शामिल होने वापस जा रहे हैं.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…