पंकज सिंह दंतेवाड़ा- पुलिस जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर अलग-अलग इलाके से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गिरफ्तार नक्सलियों में तीन पर ईनाम घोषित है. वहीं एक युवक ने माओवादी विचारधारा त्यागकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने आत्मसमर्पण किया.

डीआरजी दंतेवाड़ी की संयुक्त पुलिस पार्टी मुखबिर की सूचना पर थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम मंगनार के जंगल क्षेत्र में माओवाद की उपस्थिति की सूचना पर रवाना हुए थे. इस दौरान मंगनार के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ से दो माओवादी, एक प्लाटून नंबर 16 के सदस्य बामन पोयाम (21 वर्ष), रेंज कमेटी अध्यक्ष लक्ष्णण वट्टी 24 वर्ष बारसूर निवासी को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. प्लाटून सदस्य पर दो लाख और रेंज कमेटी अध्यक्ष के ऊपर एक लाख का ईनाम घोषित है.

इधर, थाना किरंदुल थाना पुलिस और डीआरजी व छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कैंप चोलनार की संयुक्त पार्टी ने एक नक्सली मलांगिर एरिया कमेटी एक्शन टीम कमांडर हिड़मा कवासी 25 वर्ष को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी 2 मई 2019 को पेरपा-मड़कामीरास के बीच जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. मुठभेड़ के दौरान पैर में मोच आने के कारण ग्राम पेरपा के गुज्जापारा में अपने जनमिलिशिया साथियों से ईलाज करवा रहा था. उचित ईलाज के लिए अन्य जगह में ले जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी. पेरपा गुज्जापारा के बीच जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक्शन टीम कमाण्डर के ऊपर 8 लाख रुपए का ईनाम घोषित है.

इसी प्रकार थाना कुआकोण्डा क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर थाना कुआकोण्डा पुलिस पार्टी द्वारा मोसोलटोण्डा पारा जबेली जाने की कच्चे मार्ग बरेवेसा पास से जनमिलिशिया सदस्य हड़मा मड़काम 22 वर्ष निवासी रेवाली पटेलपारा थाना अरनपुर, जनमिलिशिया सदस्य देवा बारसे 21 वर्ष निवासी पोरदम चिरमुर थाना गादीरास को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.