निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके में मानसून ने दस्तक तो दे दी, लेकिन साथ ही बारिश मुसीबत बन गई है। सिवनी-बालाघाट-मंडला नरसिंहपुर में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं सिवनी में 5 चरवाहे वैनगंगा नदी के एक टापू में फंस गए हैं। इनमे से एक चरवाहे को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि चार चरवाहे अब भी टापू में फंसे हुए है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। 

MP: बारिश के कारण रेलवे ट्रैक की बही मिट्टी, नरसिंहपुर-करेली रेलखंड से गुजरने वाली दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें हुई प्रभावित

दरअसल सिवनी में मॉनसून की पहली झड़ी ही मुसीबत बन गयी है। कई इलाकों में 12 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। यहां वैनगंगा नदी उफान पर आने के कारण उगली के घाट खड़पड़िया में नदी के बीच बने टापू में 5 चरवाहे फंस गए हैं। इनमे से एक का रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि चार चरवाहे अब भी फंसे हुए। सभी चरवाहों को निकालने का प्रयास जारी है।  

पांचों चरवाहों का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ सफल 

उगली क्षेत्र के घाट खड़पड़िया फंसे पांचों चरवाहों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। करीब चार बजे के आसपास एसडीआरएफ की टीम ने चार चरवाहों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके पहले एक चरवाहे को सेना के हेलीकॉप्टर से पहले ही सुरक्षित निकाला जा चुका है। चार लोगों के रेस्क्यू में एक महिला और एक बुजुर्ग भी शामिल है। सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। इस दौरान मौके पर स्थानीय विधायक राकेश पाल सिंह भी मौजूद रहे। वहीं रेस्क्यू के बाद सभी चरवाहों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने रेस्क्यू में जुटी पूरी टीम और प्रशासन का धन्यवाद किया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus