मार्कण्डेय पाण्डेय, लखनऊ: शहर में दो पांच मंजिला मस्जिदें और एक मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। देर रात हुई कार्रवाई में भारी पुलिस फोर्स के साथ आठ बुलडोजर लगे थे जो कि लगातार चार घंटे तक मलबे को साफ करते रहे। लखनऊ के अकबरनगर फेज दो की इन मस्जिदों को ढहाने का काम रात 12.30 पर शुरू हुआ जो करीब 3 बजे रात तक चलता रहा।

जिंदगी एक सफर है सुहाना… अनमोल जिंदगी को यूं न खत्म करें युवा, यूपी में डेढ़ हजार मौतों का सच
शुरू में नीचे के दीवारों को तोड़ा गया फिर जिन पिलरों पर ये खड़े थे उसको तोड़ा गया उसके बाद मस्जिद ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। इसे जमींदोज करने के दौरान पास के फ्लाई ओवर पर आवागमन बंद कर दिया गया और जो भी स्थानीय लोग भीड़ लगाए थे उनको भी अलग कर दिया गया।

अवैध रुप से सरकारी जमीन पर बनाई गई थी मस्जिद

इन मस्जिदों का निर्माण सरकारी जमीन पर साल 2016-17 के दौरान बनाया गया था। तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव की सरकार थी। इतना ही नहीं, इन मस्जिदों के पास सरकारी जमीन को कब्जा करके अवैध रुप से कालोनियां भी बसा ली गई थी जिसे साफ किया जा चुका है और सरकारी जमीन को खाली करा लिया गया है।

Mathura में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

दो मंदिरों को भी तोड़ा गया

अकबर नगर में ही सरकारी जमीन पर बनाए गए दो मंदिरों को भी प्रशासन ने तोड़ दिया। यह कार्रवाई मस्जिदों के गिराने स पहले कर दी गई थी। अवैध रुप से अतिक्रमण करके सरकारी जमीन पर एक छोटा और दूसरा बड़ा मंदिर बनाया गया था।

सुप्रीम कोर्ट तक गया था मामला

अकबर नगर की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी इन जमीनों से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। सपा सरकार के दौरान भूमाफियाओं ने कुकरैल नदी और बंधे के बीच करीब 1168 आवास और 101 कॉमर्शियल काम्पलैक्स का निर्माण कर लिया था। जिसे साफ कर दिया गया है। कुल 24.5 एकड़ जमीन को कब्जा से मुक्त कराया गया है।

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m